Urfi Javed ने इस मिस्ट्री मैन संग की सगाई? वायरल हुई तस्वीर का जानें पूरा सच
Byline: Aishwarya Gupta
13/02/2025
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
Instagram@urf7i
उर्फी जावेद का अतरंगी फैशन सेंस लोगों को खूब पसंद आता है. लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.
Instagram@urf7i
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख उर्फी के फैंस समेत हर कोई हैरान हो रहा है.
Instagram@urf7i
इस तस्वीर में एक लड़का उर्फी जावेद को इंगेजमेंट रिंग पहनाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि वायरल हो रही तस्वीर थोड़ी ब्लर है, जिसके कारण लड़के का चेहरा साफ़ नज़र नहीं आ रहा.
Instagram@urf7i
तस्वीर वायरल होते ही लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं, कोई कह रहा है कि उर्फी जावेद ने चोरी छुपे सगाई कर ली है.
Instagram@urf7i
वहीं, एक अन्य तस्वीर में उर्फी कलरफुल लहंगा पहने नज़र आ रही हैं, इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वह किसी फंक्शन के लिए तैयार हुई हैं.
Instagram@urf7i
आपको बता दें कि उर्फी जावेद को जो लड़का तस्वीर में रिंग पहना रहा है वह और कोई नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल है.
Instagram@urf7i
दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल का एक नया शो 'इंगेज्ड रोका या धोखा' आ रहा है. इसी शो की ये तस्वीर वायरल हुई थी.
Instagram@urf7i
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here