Karan Veer Mehra ने मिस्ट्री गर्ल संग मनाया Valentine's Day, हाथ थामे तस्वीर
हुई वायरल

Byline: Aishwarya Gupta

14/02/2025

आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी वैलेंटाइन डे अपने स्पेशल वन के साथ सेलिब्रेट करते हैं. 

Image Credit: Pexels

इस ख़ास मौके पर कई सेलेब्स ने अपने-अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे की बधाइयां दी और उनके साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. 

Instagram@rupaliganguly

इसी बीच बिग बॉस 18 के विनर रहे करणवीर मेहरा की भी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.

Instagram@karanveermehra

ये तस्वीर करणवीर मेहरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, तस्वीर में करण कार में एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे दिखाई दिए, लेकिन इसमें उनका चेहरा नज़र नहीं आया. 

Instagram@karanveermehra

वायरल हो रही करण की इस तस्वीर को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि चुम दरांग हैं. 

Instagram@karanveermehra

एक्टर ने बिग बॉस 18 में चुम के सामने अपने प्यार का इजहार कई बार किया था. इतना ही नहीं, शो के बाद भी चुम और करण एक साथ कई बार स्पॉट हुए हैं. 

Instagram@karanveermehra

इतना ही नहीं, करण ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी वैलेंटाइन डे." एक्टर की इस तस्वीर पर फैंस अब जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

Instagram@karanveermehra

आपको बता दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने अपना रिश्ता अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है.

Instagram@karanveermehra

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द

टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो

'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!

Click Here