TRP List: इस बार 'अनुपमा' नहीं बल्कि ये शो बना नंबर 1, जानें दूसरे-तीसरे स्थान पर कौन
Byline: Aishwarya Gupta
10/04/2025
हर हफ्ते टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी होती है, जिससे पता चलता है कि कौन-सा टीवी शो दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है.
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. लंबे समय से नंबर 1 की पोजीशन पर काबिज 'अनुपमा' को इस बार 'उड़ने की आशा' ने पीछे छोड़ दिया है.
'उड़ने की आशा' ने दर्शकों का दिल जीतते हुए 2.2 रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि 'अनुपमा' के मौजूदा ट्रैक को दर्शक उतना पसंद नहीं कर रहे हैं.
तीसरे स्थान पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी जगह बनाई है, जिसे 2.0 रेटिंग मिली है.
वहीं, चौथे नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी'
है. पांचवें नबंर पर 'जादू तेरी नजर' आ गया है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप 5 में नहीं था. लेकिन इस बार शो में टॉप 5 में जगह बना ली है.
इसके अलावा 6वें नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' आ गया है. पिछली बार ये शो चौथ नंबर पर था.
इस बार की TRP लिस्ट में
कई शोज ने अपनी स्थिति मजबूत की है, जबकि कुछ लोकप्रिय शोज जैसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'लाफ्टरशेफ' को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल पाया.
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here