लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधी TV की 'इमली', वायरल हुई दूल्हे संग रोमांटिक तस्वीरें 

Byline: Aishwarya Gupta

22/01/2025

फेमस टीवी सीरियल ‘इमली' में इमली की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. 

Instagram@chakrabortymegha

मेघा चक्रवर्ती ने 21 जनवरी, 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल से शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने खुद ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की. 

Instagram@chakrabortymegha

मेघा ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं. रेड कलर के दुल्हन के जोड़े में वह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

Instagram@chakrabortymegha

इस रोमांटिक तस्वीर में दूल्हा दुल्हन साहिल फुल और मेघा चक्रवर्ती एक दूजे की आंखों में खो नज़र आ रहे हैं. दोनों के चेहरों पर शादी की खुशी साफ-साफ झलक रही है.

Instagram@chakrabortymegha

मेघा चक्रवर्ती ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारा साथ यहीं से शुरू होता है. प्यार, हंसी और साथ में जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं.' 

Instagram@chakrabortymegha

'हम अपनी नई खूबसूरत जर्नी का पहला अध्याय आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं. प्यार बढ़ता जाए और दोनों को जीवन भर खुशियां मिले. हमारा ढेर सारा प्यार, साहिल और मेघा.'

Instagram@chakrabortymegha

मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल की लव स्टोरी टीवी सीरियल ‘काटेलाल एंड संस' के सेट से शुरू हुई. फिर उनका ऑन-स्क्रीन प्यार रियलिटी में बदल गया. 

Instagram@chakrabortymegha

वर्क फ्रंट की बात करें तो मेघा चक्रवर्ती ‘बड़ी देवरानी', ‘पेशवा बाजीराव', ‘कृष्णा चली लंदन' और ‘इमली' जैसे मशहूर टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. 

Instagram@chakrabortymegha

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द

टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो

'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!

Click Here