Byline: Aishwarya Gupta
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, एक्ट्रेस ने बताई आप बीती
15/01/2025
'अनुपमा' सीरियल की अनुपमा यानी मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी ख़ास पहचान बनाई हुई है.
Instagram@rupaliganguly टीवी सीरियल ‘अनुपमा' काफी लंबे समय से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन हुआ है जिसकी वजह से रुपाली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.
Instagram@rupaliganguly अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने कुछ खुलासे किए, जिसे सुन हर कोई हैरान रहे गया.
Instagram@rupaliganguly एक्ट्रेस ने बताया- 'मैंने फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ये एक ऑप्शन था जो मैंने चुना क्योंकि उस समय बॉलीवुड में कास्टिंग काउच मौजूद था.'
Instagram@rupaliganguly उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने तो इसका सामना नहीं किया लेकिन मुझ जैसे लोगों ने किया और मैंने यह डिसाइड किया कि मैं यह नहीं करूंगी.'
Instagram@rupaliganguly इसी के साथ उन्होंने कहा, 'इसलिए, आपको असफल माना जाता है क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं.'
Instagram@rupaliganguly बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' की सक्सेस को लेकर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अनुपमा को बहुत बड़ा धन्यवाद, जिसने मुझे इतना गर्व महसूस करवाया.'
Instagram@rupaliganguly इस शो ने मुझे वो स्टेटस दिया, जिसके मैं हमेशा सपने देखती थी. यह मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला एक्सपीरियंस था.
Instagram@rupaliganguly और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here