Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क
Byline: Aishwarya Gupta
08/01/2025
सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो कुछ ही दिनों में अपने ग्रैंड फिनाले में पहुंच जाएगा.
Instagram@officialjiocinema
शो से कशिश कपूर का पत्ता कट चुका है तो वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और चाहत पांडे नॉमिनेट हुए हैं.
Instagram@kashishkapoor302
अब 'बिग बॉस 18' में बीते दिन
टिकट टू फिनाले टास्क खेला गया, इस टास्क को पूरा करने के लिए सभी में कांटे की टक्कर हुई, लेकिन विवियन और चुम TTF के दावेदार बनें.
Instagram@officialjiocinema
लेकिन दोनों ने ही ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से बिग बॉस को गुस्सा आ गया और उन्होंने टिकट टू फिनाले टास्क कैंसिल कर दिया.
Instagram@officialjiocinema
दरअसल, हुआ यूं कि इस टास्क में रजत दलाल अंडे बेचने वाले बने और चाहत-श्रुतिका संचालक. बाकि सभी कंटेस्टेंट ने इस टास्क में हिस्सा लिया और घरवालों ने रजत से अंडे और उन पर लिखे नाम मांगे.
Instagram@officialjiocinema
खास बात ये रही कि करणवीर ने अपने लिए नहीं बल्कि चुम के लिए गेम खेला. इस दौरान गेम में सभी को पछाड़ते हुए विवियन डीसेना और चुम दरांग ने 7-7 अंडे लिए.
Instagram@officialjiocinema
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक टास्क के दौरान विवियन और चुम में झगड़ा हुआ. दरअसल विवियन ने गलत तरीके से टास्क जीता और इसलिए उन्होंने TTF छोड़ दिया.
Instagram@officialjiocinema
ऐसे में बिग बॉस ने विवियन से पूछा कि
क्या तुम चुम को टिकट देना चाहते हो, लेकिन चुम ने भी टिकट लेने से इंकार कर दिया. ऐसे में बिग बॉस को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस टास्क तो कैंसिल कर दिया.
Instagram@officialjiocinema
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
Bigg Boss 18: शो से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने खोले कई राज, विनर का भी बताया नाम
Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God
Click Here