Byline: Aishwarya Gupta
Charu Asopa
ने बेटी संग छोड़ी मुंबई, हो रही पैसों की तंगी! एक्ट्रेस ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
12/04/2025
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, हाल ही में एक बड़ा फैसला लेकर चर्चा में आईं.
Instagram@asopacharu
जी हां, उन्होंने मुंबई छोड़कर अपने गृहनगर बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट होने का निर्णय लिया.
Instagram@asopacharu
इस कदम के पीछे मुख्य कारण उनकी आर्थिक स्थिति और अपनी बेटी जियाना के साथ अधिक समय बिताने की इच्छा है.
Instagram@asopacharu
चारु ने बताया कि मुंबई में रहने
का खर्च बहुत अधिक है, और वह अपनी बेटी को नैनी के साथ अकेले छोड़कर काम पर जाने में असहज महसूस करती थीं.
Instagram@asopacharu
इसी के साथ चारु ने सोशल
मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत का संकेत दिया.
Instagram@asopacharu
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट
पर बीकानेर लौटने की यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ट्रैन में अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं.
Instagram@asopacharu
इस पोस्ट ने उनके फैंस को भावुक
कर दिया. वहीं, चारु ने यह भी बताया कि वह अब अपने परिवार के साथ रहकर अपना खुद का काम शुरू करने की योजना बना रही हैं.
Instagram@asopacharu
उन्होंने कहा कि वह अपने यूट्यूब
चैनल और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए काम जारी रखेंगी. हालांकि, उन्होंने यह भी क्लियर किया कि वह एक्टिंग को पूरी तरह से नहीं छोड़ रही हैं.
Instagram@asopacharu
और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Click Here