करणवीर मेहरा और चुम ने जमकर खेली होली, वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों का दिखा प्यारा बॉन्ड
15/03/2025
इन दिनों सोशल मीडिया पर टीवी स्टार्स की होली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. जो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Instagram@karanveermehra
Instagram@lokhandeankita
वहीं, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने भी होली पर एक शानदार पार्टी होस्ट की थी. जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे.
हाल ही में बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरंग की होली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं. जो हर जगह वायरल हो रही हैं.
Instagram@karanveermehra
सेलिब्रेशन के दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामें नजर आए. चुम और करण होली के रंगों में डूबे दिखे और उन्होंने जमकर फोटोज भी क्लिक करवाई.
Instagram@karanveermehra
बिग बॉस 18 शो में करण-चुम की जोड़ी सुपरहिट थी और फैंस ने दोनों को काफी पसंद किया था. दोनों साथ में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में पहुंचे थे.
Instagram@karanveermehra
वायरल हो रही तस्वीरों में करण और चुम दोनों ही व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हुए दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे रंगों में रंगे हुए हैं.
Instagram@karanveermehra
Heading 2
इसी के साथ तस्वीरों में करणवीर मेहरा और चुम दरंग का बॉन्ड काफी प्यारा दिखा. फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.
Instagram@karanveermehra
Heading 2
बता दें कि करणवीर और चुम के अलावा अंकिता-विक्की की पार्टी में दिग्विजय राठी, ईशा मालवीय, उर्वशी ढोलकिया, समर्थ जुरैल, मनारा चोपड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
Instagram@karanveermehra
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान