Byline: Aishwarya Gupta

टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स

28/03/2025

टीवी एक्ट्रेसेस भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. 

Image Credit: Pexels 

टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी शादी हुई और कुछ ही सालों बाद डिवोर्स भी हो गया. 

Instagram@imrashamidesai

'उतरन' फेम रश्मि देसाई अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2012 में एक्टर नंदीश संधू से शादी की लेकिन 2016 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग हो गए. 

Instagram@imrashamidesai

जेनिफर विंगेट अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने करण सिंह ग्रोवर को डेट कर साल 2012 में उनसे शादी की, लेकिन इनकी शादी भी ज़्यादा नही चल पाई. 

Instagram@jenniferwinget1

वहीं, टीवी एक्ट्रेस और 'जवान' फेम रिद्धि डोगरा ने राकेश बापट के प्यार में पड़ने के बाद शादी की और शादी के सात साल बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया. 

Instagram@iridhidogra

टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम दलजीत ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. इसके चार साल उन्हें एक बेटा भी हुआ, लेकिन शादी के पांच साल बाद दोनों का तलाक हो गया. 

Instagram@kaurdalljiet

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी पलक तिवारी हैं. लेकिन साल 2007 में उनका तलाक हो गया. 

Instagram@shweta.tiwari

फिर एक्ट्रेस ने 2013 में, एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से शादी की, और उनसे एक बेटा रेयांश कोहली हुआ. हालांकि, उनकी दूसरी शादी में भी मुश्किलें आईं और उन्होंने 2019 में अलग होने का फैसला लिया. 

Instagram@shweta.tiwari

और देखें


इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद फिर विवाद में फंसीं Apoorva, फ्रांस से लेकर भारत तक में हो रहीं ट्रोल

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Palak Tiwari के बाद दूसरी बेटी क्यों नहीं चाहती थीं Shweta Tiwari? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह

Click Here