'इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद फिर विवाद में फंसीं Apoorva Mukhija, फ्रांस से लेकर भारत तक में हो रहीं ट्रोल
Byline: Aishwarya Gupta
21/03/2025
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा द रिबेल किड' के नाम से जानी जाती हैं.
Instagram@the.rebel.kid
अपूर्वा मखीजा कुछ दिनों पहले 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही थीं. शो में अपने कमेंट्स के बाद अपूर्वा की खूब ट्रोलिंग हुई थी.
Instagram@the.rebel.kid
वहीं, ये विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अपूर्वा मखीजा का नाम एक और विवाद में फंसता नजर आ रहा है. इसको लेकर इनटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Instagram@the.rebel.kid
अपूर्वा मखीजा हाल ही में फ्रांस में आयोजित हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था. जहां एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की.
Instagram@the.rebel.kid
साथ ही उन्होंने स्टेज के पास सीढ़ियों पर अपनी वीडियो और रील्स भी बनाईं. अपूर्वा खुशी से डांस करती और लिप-सिंगिग करती भी नज़र आईं.
Instagram@the.rebel.kid
इस दौरान अपूर्वा अपने फोन के कैमरे का फ्लैश ऑन कर वीडियो रिकॉर्ड करती हैं और उनके ऐसा करने से कथित तौर पर वहां मौजूद लोगों को परेशानी हो रही थी.
Instagram@the.rebel.kid
फिर सिक्योरिटी गार्ड अपूर्वा पर टॉर्च से लाइट करते हुए उन्हें उनकी सीट पर जाने के लिए कहता है. लेकिन अपूर्वा इस चेतावनी को नजरअंदाज कर फोटो-वीडियो बनाती रहीं.
Instagram@the.rebel.kid
अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अपूर्वा के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है.
Instagram@the.rebel.kid
औरदेखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस