Palak Tiwari के बाद दूसरी बेटी क्यों नहीं चाहती थीं Shweta Tiwari? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह
Byline: Aishwarya Gupta
20/03/2025
टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में से
एक श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं.
Instagram@shweta.tiwari श्वेता तिवारी इन दिनों भले
ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
Instagram@shweta.tiwari श्वेता तिवारी और पलक तिवारी मनोरंजन जगत की सबसे प्यारी मां-बेटी की जोड़ी में से एक हैं. फैंस को उनकी बॉन्डिंग और मस्तीभरी केमिस्ट्री बेहद पसंद है.
Instagram@shweta.tiwari पलक के अलावा श्वेता का एक बेटा रेयांश भी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे पलक के बाद बेटी नहीं बेटा चाहती थीं.
Instagram@shweta.tiwari इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि जब पलक 16 साल की थी, तब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं. वह पलक की शॉपिंग की आदतों से तंग आ गई थीं."
Instagram@shweta.tiwari एक्ट्रेस ने आगे कहा, "पलक के 16वें जन्मदिन पर, उसने जाकर 1 लाख 80 हजार रुपए के मेकअप की शॉपिंग की, इतने महंगे प्रोडक्ट्स हर आई शैडो 7 हजार से 8 हजार रुपए का था".
Instagram@shweta.tiwari श्वेता तिवारी इस किस्से के बारे में बात करते हुआ बताती हैं कि इस वाकये के बाद उन्होंने अपने परिवार से कह दिया था कि उन्हें दूसरी बार बेटा चाहिए. वो और एक बेटी का खर्चा नहीं उठा पाएंगीं.
Instagram@shweta.tiwari बता दें कि श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी अक्सर एक-दूजे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं.
Instagram@shweta.tiwari और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस
Click Here