सोनाक्षी सिन्हा की शादी की ये लाल साड़ी क्यों है खास?

Story created by Renu Chouhan

24/06/2024

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को शादी कर ली. दोनों ने कोर्ट मैरिज की.

Image Credit: PTI

इस शादी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा व्हाइट साड़ी में नज़र आई, लेकिन रिसेप्शन के दौरान वो लाल साड़ी पहने दिखीं.

Image Credit: PTI

नई दुल्हन बनीं सोनाक्षी लाल साड़ी, कुंदन नेकलेस और लाल चूड़ा, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर और हाथों पर आलता लगाएं बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.

Image Credit: PTI

उनकी उंगली में बड़ी सी एगेंजमेंट रिंग अलग ही चमक रही थी, लेकिन इस लुक में सबसे खास थी सोनाक्षी की लाल साड़ी.

Image Credit: PTI

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए डिज़ाइनर लेबल 'रॉ मैन्गो' की लाल बनारसी साड़ी चुनी.

Image Credit: Raw Mango

इसी के साथ इस लाल बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी में खास था 'चांद बूटा' वर्क.

Image Credit: PTI

आपने सोनाक्षी की साड़ी में नोटिस किया होगा कि आधा चांद बना हुआ है, इसी के साथ बॉर्डर पर बने हैं खूबसूरत गोल्डन फूल.

Image Credit: PTI

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा की इस सुदंर लाल साड़ी की कीमत थी 79,800 यानी 80 हज़ार रुपये.

Image Credit: PTI

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय 

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here