Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक
Byline: Aishwarya Gupta
04/01/2025
'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स का गेम काफी दिलचस्प होता जा रहा है. फिनाले के नजदीक आते ही लोगों के समीकरण भी बदलने शुरू हो गए हैं.
Instagram@officialjiocinema अब हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. सभी कंटेस्टेंट जीत को लेकर जोर लगा रहे हैं.
Instagram@officialjiocinema इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, रजत दलाल नॉमिनेट थे.
Instagram@officialjiocinema ऐसे में अब बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिनाले वीक से पहले ही शो से एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है.
Instagram@officialjiocinema जी हां, 14वें हफ्ते तक आने के बाद और बिग बॉस के घर में इतना समय बिताने के बाद कशिश कपूर घर से एलिमिनेट हो चुकी हैं.
Instagram@kashishkapoor302 कशिश कपूर के गेम की बात करें तो वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई थीं. आते ही उन्होंने घर में खूब लड़ाई-झगड़ा भी किया था, लेकिन कुछ हफ़्तों बाद वह कहीं गायब सी हो गई थीं.
Instagram@kashishkapoor302 बता दें कि कशिश कपूर ने पहले ही अपनी भविष्यवाणी कर ली थी कि वह टॉप 5 में नहीं जाएंगी.
Instagram@kashishkapoor302 कशिश कपूर कुछ वक्त पहले अपने और अविनाश मिश्रा के 'फ्लर्टिंग एंगल' को लेकर चर्चा में आई थीं. इस मामले पर सलमान खान ने उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी.
Instagram@kashishkapoor302 और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
Bigg Boss 18: शो से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने खोले कई राज, विनर का भी बताया नाम
Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God
Click Here