बिना शादी के मांग में सिंदूर भरती हैं Pavitra Puniya, एक्ट्रेस ने अब जाकर बताई असली वजह
19/03/2025
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपने बेबाक अंदाज़ की वजह से लोगों के दिलों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Instagram@tejasswiprakash
पवित्रा पुनिया को 'बिग बॉस 14' से काफी फेम हासिल हुआ. एक्ट्रेस इन दिनों टीवी शो 'तेनाली रामा' में नजर आ रही हैं.
Instagram@tejasswiprakash
वहीं, अब हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Instagram@tejasswiprakash
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर वह बिना शादी के अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं. उन्होंने बताया कि, "बोलने के बाद भी लोगों को कुछ चीजें समझ में नहीं आती हैं तो मैंने सोचा आज समझा ही देती हूं चलो."
Instagram@tejasswiprakash
पवित्रा पुनिया ने वीडियो में आगे माता सीता और भगवान हनुमान की कथा सुनाई. जिसमें कैसे सीता माता को सिंदूर लगाते देख हनुमान जी ने सवाल किया था.
Instagram@tejasswiprakash
जिसपर सीता मैय्या ने बताया था कि वो भगवान श्री राम की लंबी उम्र के लिए मांग भरती हैं. इसपर हनुमान जी ने खुद पर सिंदूर लगा लिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि इससे भगवान श्रीराम की उम्र लंबी होगी.
Instagram@tejasswiprakash
पवित्रा पुनिया ने वीडियो में आगे कहा, "श्री हनुमान जी ने भगवान श्री राम के लिए अपनी मांग में सिंदूर न भरकर पूरे नहा लिये थे उस सिंदूर में."
Instagram@tejasswiprakash
"वैसे ही मैं अपनी मां के लिए, जो जगत जननती है, उसके लिए मांग में हम सिंदूर लगाते हैं. तो इसके लिए सवाल उठाने बंद कीजिए. और आप भी लगाया करिये, किसने मना किया है, है ना? जय माता दी."
Instagram@tejasswiprakash
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान