Byline: Aishwarya Gupta
Munawar Faruqui ने दूसरी पत्नी Mahjabeen संग रमजान में किया उमराह, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
22/03/2025
फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी लोगों के बीच आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.
Instagram@munawar.faruqui मुनव्वर फारुकी कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं, साथ ही वह लॉकअप और बिग बॉस 17 के भी विनर रहे चुके हैं.
Instagram@munawar.faruqui मुनव्वर फारुकी ने पिछले साल मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से गुपचुप तरीके से शादी की थी.
Instagram@munawar.faruqui तभी से एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है. अब हाल ही में मुनव्वर अपनी पत्नी के साथ रमजान के इस पाक महीने में उमरा करने पहुंचे.
Instagram@munawar.faruqui कॉमेडियन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मक्का की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
Instagram@munawar.faruqui काबा शरीफ के सामने खड़े होकर मुनव्वर फारूकी ने एक सेल्फी भी शेयर की. इस दौरान मुनव्वर फारूकी के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही.
Instagram@munawar.faruqui मुनव्वर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का, अल्लाह सबको यहां बुलाए और दुआ आप सभी के लिए की है मैंने. मुझे भी अपनी दुआ में याद रखना."
Instagram@gauravkhannaofficial इसी के साथ मुनव्वर ने और भी कई सारी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें खाने की भी तस्वीरें शामिल हैं. ये मेहजबीन का पहला उमरा है.
Instagram@munawar.faruqui और देखें
इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद फिर विवाद में फंसीं Apoorva, फ्रांस से लेकर भारत तक में हो रहीं ट्रोल
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Palak Tiwari के बाद दूसरी बेटी क्यों नहीं चाहती थीं Shweta Tiwari? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह
Click Here