सैफ अली खान के पापा 'पटौदी' की 10 तस्वीरें

Story created by Renu Chouhan

22/09/2025

सैफ अली खान के पिता का नाम है मंसूर अली खान पटौदी. इनका जन्म भोपाल में 5 जनवरी, 1941 को हुआ था.

Image Credit:  X/NorthStandGang

मंसूर अली खान पटौदी के पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी भोपाल के नवाब और भारतीय क्रिकेटर थे.

Image Credit:  X/gmkhighness

वहीं, मंसूर अली खान पटौदी की मां यानी सैफ अली खान की दादी पाकिस्तान की मशहूर लेखिका और कवयित्री थीं.

Image Credit:  X/harbhajan_singh

मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की. 

Image Credit:  X/darab_farooqui

मंसूर अली खान पटौदी साल 1961 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए और सिर्फ 21 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा कप्तान बने. 

Image Credit:  X/4331Subhash

बतौर कप्टान उन्हीं के नेतृत्व में भारत ने पहली बार विदेश (1967, न्यूजीलैंड) में टेस्ट सीरीज़ जीती थी.

Image Credit:  X/4331Subhash

मंसूर अली खान पटौदी ने कुल 46 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया.

Image Credit:  X/4331Subhash

साल 1961 में इंग्लैंड में कार एक्सीडेंट में उनकी दाहिनी आंख की रोशनी लगभग चली गई.

Image Credit:  X/SportRadioAS1

मंसूर अली खान पटौदी को 1967 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.

Image Credit:  X/IAmAarav8

मंसूर अली खान पटौदी को सब टाइगर कहकर बुलाते थे, 22 सितंबर, 2011 को 70 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. 

Image Credit:  X/JosePuliampatta

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here