Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा की ये तस्वीरें देख कहेंगे- बचपन से ही थे मस्तीखोर
Byline: Shikha Sharma
15/01/2025
रियालिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो के कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
Instagram/@karanveermehra
उनका बेबाक अंदाज, वन लाइनर और प्रोटेक्टिव नेचर, शो में धमाल मचा रहा है.
Instagram/@karanveermehra
इस बीच हमें सोशल मीडिया से करणवीर मेहरा की ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें देख आप भी कह उठेंगे.... क्या बात, क्या बात, क्या बात.
Instagram/@karanveermehra
ये तस्वीरें करण ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट पर शेयर की हुई हैं.
Instagram/@karanveermehra
आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14' को 47 साल के करणवीर मेहरा ने जीता था.
Instagram/@karanveermehra
दिल्ली में पले-बढ़े करणवीर मेहरा शो में काफी मस्ती भरे अंदाज में भी नजर आते रहे हैं.
Instagram/@karanveermehra
शो में शुरुआत में लो-प्रोफाइल रहने वाले करण ने 6 हफ्तों के बाद जबरदस्त वापसी की. उनकी नई एनर्जी और खेल के प्रति उनके अंदाज ने न केवल कंटेस्टेंट को, बल्कि फैंस को भी उनका दीवाना बना दिया.
Instagram/@karanveermehra
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणवीर मेहरा ने 2009 में देविका से शादी की थी. यह रिश्ता करीब 9 साल तक चला और 2018 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
Instagram/@karanveermehra
इसके बाद 2021 में करण ने निधि से शादी की. हालांकि, उनका यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 2023 में दोनों का तलाक हो गया.
Instagram@officialjiocinema
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Bigg Boss 18: फिर हो गया मिड वीक एविक्शन
2025 को लेकर सामने आई The Simpsons की एक और भविष्यवाणी!
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार
Click Here