Bigg Boss 18: फिर हो गया मिड वीक एविक्शन, अब फिनाले की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
Byline: Aishwarya Gupta
15/01/2025
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले दशकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. जी हां, अब फिर शो में मिड वीक एविक्ट देखने को मिलेगा.
Instagram@officialjiocinema घर में 7 कंटेस्टेंट बचे हुए थे जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग और रजत दलाल शामिल हैं.
Instagram@officialjiocinema बिग बॉस ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि पिछले हफ्ते की तरह फिनाले वीक में भी डबल एविक्शन की गाज गिर सकती है.
Instagram@officialjiocinema अब ख़बरों के मुताबिक फिनाले वीक में पहला एविक्शन हो गया है. शिल्पा शिरोडकर को एलिमिनेट कर दिया गया है.
Instagram@shilpashirodkar73 ट्रॉफी के इतने करीब आने के बाद शिल्पा शिरोडकर का बेघर होना उनके फैंस के लिए काफी दुखद है. वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले को सही ठहराया है.
Instagram@shilpashirodkar73 शिल्पा शिरोडकर के बेघर होने के कारणों को देखें तो उनपर हमेशा ही करण-अर्जुन और मां वाला एंगल खेलने का आरोप लगा है.
Instagram@shilpashirodkar73 हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में भी उनसे ये बात कही गई थी कि वो विवियन और करण की परछाई बनकर यहां तक पहुंची हैं.
Instagram@officialjiocinema बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है. साथ ही रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 18 का फिनाले करीब 3 घंटे तक चलने वाला है.
Instagram@officialjiocinema और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here