Byline: Aishwarya Gupta
इसी साल शादी करेंगे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश? एक्ट्रेस ने बताएं अपने शादी के प्लान्स
19/03/2025
टीवी के फेमस कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आए दिन किसी न किसी वजय से सुर्ख़ियों
Instagram@tejasswiprakash रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 15' में दोनों की मुलाकात हुई. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने. फिर करण ने नेशनल टेलीविजन पर तेजस्वी को प्रपोज किया.
Instagram@tejasswiprakash शो के दौरान दोनों के बीच ढेर सारी लड़ाइयां भी हुईं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में ही रहे.
Instagram@tejasswiprakash ऐसे में अब हाल ही में कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' पर तेजस्वी की मां को इन्वाइट किया गया.
Instagram@tejasswiprakash तेजस्वी ने बताया कि उनके पापा विदेश चले गए थे. ऐसे में उनकी मां को अकेले उन्हें और उनके भाई को पालना पड़ा.
Instagram@tejasswiprakash ये सुनकर तेजस्वी की मां इमोशनल हो गईं. फिर शो की होस्ट और जज फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा कि वह तेजस्वी की शादी कब करवा रही हैं.
Instagram@tejasswiprakash तेजस्वी की मां ने कहा, 'इस साल.' फराह ने तेजस्वी को चिढ़ाते हुए उनकी मां से पूछा, "लड़के का नाम 'करण' होगा न?" इस पर, तेजस्वी की मां ने कहा 'हां'. तेजस्वी ये जवाब सुनकर दंग रह गई.
Instagram@tejasswiprakash दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी प्रकाश ने शो में कहा था कि, ‘मुझे बड़ी शादी का शौक नहीं है. मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है.'
Instagram@tejasswiprakash और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Click Here