सामने आई Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें, गायब दिखें BB18 के ये कंटेस्टेंट्स
22/01/2025
रियलिटी शो बिग बॉस 18 खत्म हो गया है. शो से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स की रीयूनियन पार्टी का सिलसिला जोरो पर है.
Instagram@viviandsena
वहीं, अब बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप रहे विवियन डीसेना ने भी मुंबई में अपनी सक्सेस पार्टी होस्ट की, जिसमें इस सीजन के तमाम जाने-माने चेहरे दिखे.
Instagram@viviandsena
विवियन की सक्सेस पार्टी में अविनाश, ईशा, चाहत पांडे, यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन समेत कई स्टार्स पहुंचे.
Instagram@viviandsena
पार्टी में विवियन डीसेना ने अपनी पत्नी नौरान अली के साथ मिलकर केक काटा. केक काटते समय अविनाश और ईशा साथ में खड़े दिखे.
Instagram@viviandsena
सभी को एक साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश होते नजर आए. पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Instagram@muskanbamne
केक पर विवियन की तस्वीर के साथ 'किंग ट्रॉफी जीतते हैं, लेकिन लीजेंड दिल जीतते हैं' लिखा नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि ये केक विवियन के फैन ने उनके लिए भेजा है.
Instagram@viviandsena
हालांकि इस सक्सेस पार्टी से बिग बॉस कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन गायब दिखें.
Instagram@viviandsena
मुनव्वर फारूकी ने BB18 के दौरान विवियन को खूब सपोर्ट किया था. यहां तक कि उन्होंने विवियन के लिए वोट अपील भी की थी. पार्टी में मुनव्वर फारूकी रौनक बनकर पहुंचे.
Instagram@viviandsena
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क
Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक