Byline: Aishwarya Gupta
क्या एल्विश यादव जल्द करने वाले है शादी? इन्फ्लुएंसर ने खुद दिया शो में हिंट
13/02/2025
रियलिटी और कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 2 अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Instagram@officialjiocinema सीजन 1 खत्म होने के बाद इस शो का दूसरा सीजन हाल ही में शुरू हुआ है और इसमें रुबीना दिलैक, अब्दू रोजिक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और एल्विश यादव नए सेलेब्स हैं.
Instagram@officialjiocinema शो में सभी सेलेब्स एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. वहीं, एल्विश की जोड़ी अब्दू के साथ बनी हैं. दोनों साथ में काम और मस्ती दोनों करते हैं.
Instagram@elvish_yadav अब हाल ही में, एल्विश यादव ने शो के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की, इस वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Instagram@elvish_yadav वीडियो में शो की होस्ट भारती सिंह एल्विश से कहती हैं कि एल्विश मुझे 2025 में तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना है प्लीज मिलवा दे.
Instagram@elvish_yadav तभी एल्विश बोलते हैं कि 2025 में शादी में बुलाऊंगा आपको. ये सुनकर भारती सरप्राइज हो जाती हैं. वहीं, सभी सेलेब्स भी मुस्कुराने लगते हैं.
Instagram@elvish_yadav आपको बता दें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं.
Instagram@elvish_yadav एल्विश ने आजतक अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है और न ही उनसे मिलवाया है. लेकिन लाफ्टर शेफ्स 2 में उन्होंने ये स्वीकार किया कि वो रिलेशनशिप में हैं.
Instagram@elvish_yadav और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Click Here