Byline: Aishwarya Gupta

कैसे मिले थे शिवांगी
और कुशाल? जानें पहली मुलाकात से लेकर अफवाहों तक की पूरी कहानी

13/04/2025

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं, दोनों के बारे में आए दिन कई तरह के रूमर्स सामने आते रहते हैं. 

Instagram@therealkushaltandon

लेकिन अब हाल ही में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में हैं. 

Instagram@therealkushaltandon

दोनों की पहली मुलाकात टीवी
शो 'बरसातें: मौसम प्यार का' के सेट पर हुई थी. इस शो में दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई, और यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई. 

Instagram@therealkushaltandon

कुशाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि शो के मॉकशूट के दौरान उनकी और शिवांगी की पहली बार मुलाकात हुई थी. 

Instagram@therealkushaltandon

उस समय तक वे एक-दूसरे को
जानते भी नहीं थे. मॉकशूट के बाद, दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उनकी बॉन्डिंग मजबूत होती गई. 

Instagram@therealkushaltandon

कुशाल ने यह भी शेयर किया कि जब वह फुकेट की ट्रिप पर जा रहे थे, तो उन्होंने शिवांगी को वहां के बारे में सुझाव दिए. इस बातचीत ने उनकी दोस्ती को और गहरा कर दिया. 

Instagram@therealkushaltandon

शो के दौरान दोनों की ऑनस्क्रीन
केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई, और उनकी ऑफस्क्रीन दोस्ती भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. 

Instagram@therealkushaltandon

हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी बढ़ती नजदीकियों ने अफवाहों को हवा दी है. 

Instagram@therealkushaltandon

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान

Click Here