कीमोथेरेपी से सूख गए Hina Khan के नाखून, एक्ट्रेस का पोस्ट देख इमोशनल हुए फैंस
16/03/2025
टीवी की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
Instagram@realhinakhan
Instagram@realhinakhan
हिना खान खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लोगों को भी हिना खान के पोस्ट का इंतजार रहता है.
ये तो सभी जानते हैं कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. हालांकि, उनका इलाज भी चल रहा है. वे कई कीमोथेरेपी सेंशन से भी गुजर चुकी हैं.
Instagram@realhinakhan
इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है. हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Instagram@realhinakhan
जी हां, हिना खान ने बताया कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट की वजह से उनके नाखून सूख गए और अब ये उखड़ने भी लगे हैं.
Instagram@realhinakhan
फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- "ठीक है, आप में से ढेर सारे लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, इनमें मेरी बिल्डिंग के भी कुछ लोग शामिल हैं..मैंने कोई नेल पेंट नहीं लगाया है हाहाहाहा."
Instagram@realhinakhan
"मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रार्थना कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों. नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट में से एक है."
Instagram@realhinakhan
"अब मेरे नाखून नाजुक, सूखे हो गए हैं और कभी-कभी नाखून बेड के ऊपर भी गिर जाते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि सबसे अच्छी बात क्या है. ये सब टेम्पररी है और याद रखें कि मैं ठीक हो रही हूं."
Instagram@realhinakhan
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान