बॉयफ्रेंड Rocky संग 'Celebrity Masterchef' पहुंचीं Hina Khan, रिवील करेंगी अपनी शादी की डेट!
Byline: Aishwarya Gupta
07/03/2025
कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी हेल्थ को लेकर हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Instagram@realhinakhan इतना ही नहीं, हिना खान अपने काम को लेकर भी सुपर एक्टिव रहती हैं. वह अब जल्द ही कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में नजर आने वाली हैं.
Instagram@realhinakhan इस शो में टीवी के कई हिट स्टार्स जैसे तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना आदि नज़र आ रहे हैं, लेकिन फिर भी शो की टीआरपी कमाल नहीं दिखा पा रही.
Instagram@sonytvofficial ऐसे में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए शो के मेकर्स ने हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को लेकर आए हैं.
Instagram@realhinakhan ख़बरों के मुताबिक, शो में एक्ट्रेस एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट कर सकती हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिना अपनी शादी की डेट अनाउंस करेंगी.
Instagram@realhinakhan प्रोमो में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड
रॉकी के साथ नाचते हुए एंट्री लेती हैं और इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में आई हिना खान अपनी वेडिंग का मेन्यू डिसाइड करने.'
Instagram@realhinakhan प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की दो टीम लड़की वालों और लड़के वालों की बनती है, जिनका खाना टेस्ट हिना खान करती है.
Instagram@realhinakhan इसी के साथ आपको बता दें, प्रोमो में फराह खान दो एलिमिनेशन का ऐलान भी कर देती हैं. जिसे सुन सभी कंटेस्टेंट हैरान रहे जाते हैं.
Instagram@sonytvofficial और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here