Byline: Aishwarya Gupta

Gauahar Khan
ने ख़ास अंदाज़ में दी फैंस को गुड न्यूज़, वीडियो शेयर कर बताया दूसरी बार बनेंगी मां

10/04/2025

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7' की विनर रहीं गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. 

Instagram@colorstv

गौहर खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस
के साथ शेयर करती रहती है. फैंस को भी गौहर की हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. 

Instagram@colorstv

अब हाल ही में गौहर खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है. जिसे सुन उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. 

Instagram@abdu_rozik

जी हां, गौहर खान के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 

Instagram@colorstv

गौहर खान और जैद दरबार ने
सोशल मीडिया पर अपने दूसरी बार पेरेंट्स बनने की न्यूज को एक स्पेशल और खूबसूरत वीडियो के साथ शेयर किया. 

Instagram@colorstv

इस वीडियो में गौहर और जैद
को एक साथ म्यूजिक पर डांस करते और झूमते हुए देखा गया. कपल बेहद खुश नजर आ रहा है और गौहर पहले मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. 

Instagram@memannara

बाद में, एक्ट्रेस कैमरे को नीचे
रखती हैं और थोड़ा पीछे जाकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. इस दौरान उनके पति भी उनके संग दिखे. 

Instagram@memannara

इस वीडियो को शेयर करते हुए
गौहर ने कैप्शन में इमोशनल मैसेज भी
लिखा. गौहर ने लिखा, "बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. लव स्प्रेड कर दुनिया को नचाओ. गाजा बेबी2."

Instagram@memannara

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान

Click Here