Byline: Aishwarya Gupta

'Laughter Chefs 2' में टीवी की बहुओं के बीच हुई लड़ाई! गुस्से में एक्ट्रेस ने छोड़ दी कुकिंग

23/03/2025

कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2' को ऑडियंस खूब पसंद कर रहे है. शो में सेलेब्स की कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं. 

Instagram@colorstv

शो में टीवी के स्टार्स शामिल हैं, जो अपनी कुकिंग स्किल्स के साथ-साथ सभी को हंसाते रहते हैं. 

Instagram@colorstv

इस सीजन में रुबीना दिलैक, अब्दु रोजिक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और कई अन्य पॉपुलर सेलेब्स शामिल है.

Instagram@colorstv

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में टीवी की बहुओं के बीच कोल्ड वॉर हो गया. जी हां, ये बहुएं कोई और नहीं बल्कि रुबीना और अंकिता हैं.

Instagram@colorstv

शो में अंकिता और रुबीना की टीम के बीच कुकिंग का मुकाबला था. इस दौरान दोनों के बीच खटपट हुई.

Instagram@colorstv

दरअसल, रुबीना और अंकिता की टीमों के बीच एक हॉट कुकिंग बैटल होगी. कुकिंग सेगमेंट के दौरान, रुबीना ने अंकिता से कुछ इंग्रेडिएंट्स मांगती हैं, लेकिन अंकिता देने से मना कर देती हैं. 

Instagram@colorstv

यह छोटी-सी बात, बहस में बदल जाती है और किचन में तनाव का माहौल बन जाता है. तभी रुबीना खाना बनाना बंद कर देती है, जिससे उनकी टीम हैरान हो जाती है.

Instagram@colorstv

आपको बता दें, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के कोल्ड वॉर वाला सीन आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

Instagram@colorstv

और देखें


इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद फिर विवाद में फंसीं Apoorva, फ्रांस से लेकर भारत तक में हो रहीं ट्रोल

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Palak Tiwari के बाद दूसरी बेटी क्यों नहीं चाहती थीं Shweta Tiwari? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह

Click Here