Byline: Aishwarya Gupta
Naagin 7: एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में नज़र आएंगी ये एक्ट्रेस? तस्वीरें देख रहे जाएंगे दंग
18/03/2025
पिछले कई दिनों से एकता कपूर के लॉन्च होने जा रहे नए सुपर नेचुरल टीवी शो 'नागिन 7' को लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही हैं.
Instagram@ektarkapoor
नागिन 7 से टीवी की कई एक्ट्रेसेस के नाम जुड़ चुके हैं. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक, आयशा सिंह, प्रियंका चाहर चौधरी और सुंबुंल तौकीर का नाम जुड़ा है.
Image Credit: pxfuel
वहीं, अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा मालवीय के नागिन 7 में नजर आने को लेकर खबरें हैं.
Image Credit: pxfuel
रिपोर्ट्स की माने तो वह शो में लीड रोल निभाएंगी. हालांकि, ईशा मालवीय के नाम को लेकर अभी तक कंफर्मेशन नहीं है.
Instagram@isha__malviya
इन दिनों ईशा मालवीय का ये परी लुक काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है. इस लुक को देखने के बाद फैंस लगातार उन्हें नागिन 7 में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
Instagram@isha__malviya
तस्वीरों में ईशा मालवीय सिल्वर कलर की खूबसूरत मरमेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस गेटअप के साथ उनका टियारा हेयरस्टाइल तो बेहद खूबसूरत लग रहा है.
Instagram@isha__malviya
बता दें कि ईशा को फैंस नागिन 7 में देखना चाहते हैं. ईशा के नाम को लेकर काफी चर्चा है. हालांकि, अभी तक एकता कपूर ने अपनी नई नागिन के नाम पर मुहर नहीं लगाई है.
Instagram@isha__malviya
ईशा मालवीय को उडारियां और बिग बॉस 17 से काफी नेम और फेम मिला था. बिग बॉस में वह अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रही थीं.
Instagram@isha__malviya
और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Click Here