Byline: Aishwarya Gupta

एकता कपूर ने की 'नागिन 7' की अनाउंसमेंट, इस एक्ट्रेस के नागिन लुक की वायरल हो रही तस्वीरें 

06/02/2025

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के लौटने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. सभी को ये टीवी शो काफी पसंद आता है. 

Instagram@ektarkapoor

अब तक 'नागिन' के छह सफल सीजन आ चुके हैं, और अब सभी 'नागिन 7' को लेकर एक्साइटेड हैं, कि आखिर अब कौन इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोले निभाएगी. 

Image Credit: pxfuel

अब तक मौनी रॉय से लेकर सुरभि ज्योति,
सुरभि चंदना, अदा खान, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश जैसी कई एक्ट्रेसेस को फैंस नागिन के रूप में देख चुके हैं. 

Image Credit: pxfuel

अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह नागिन के लुक में नजर आ रही हैं. 

Instagram@anitahassanandani

लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना हुआ है. गोल्ड ज्वेलरी के साथ उन्होंने हैवी टीका भी लगाया हुआ है और नथ भी पहनी है.

Instagram@anitahassanandani

अनिता के इस नागिन लुक को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद अनिता हसनंदानी नागिन 7 में नजर आ सकती हैं.

Instagram@anitahassanandani

बता दें कि अनिता को नागिन 3 में विशाखा के रोल में फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्हें नागिन 4 और नागिन 6 में भी देखा गया था. 

Image Credit: pxfuel

वहीं, कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर
ने अपने अगले सीजन की घोषणा एक वीडियो के साथ की थी और ये वादा किया कि इस बार उन्हें सर्वश्रेष्ठ नागिन देखने को मिलेगी.

Instagram@ektarkapoor

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान

Click Here