साल 2024 में छाईं ये सेलेब दुल्हनें

Story created by Renu Chouhan

18/12/2024

साल 2024 में कई एक्ट्रेसेज़ और सेलेब्स ने शादी रचाई, यहां एक नज़र देखिए उनके इस सबसे खूबसूरत पल की तस्वीरें.

Image Credit: Insta/ keerthysureshofficial

कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल - लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड एंटनी को डेट करने के लिए साउथ स्टार कीर्ति ने गोवा में 12 दिसंबर को शादी कर ली.

Image Credit: Insta/ keerthysureshofficial

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य- 4 दिसंबर 2024 को इस सेलेब जोड़ी ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिये.

Image Credit: Insta/sobhitad

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ - इस खूबसूरत सेलेब्रिटी जोड़ी ने भी 16 सितंबर को बहुत ही रॉयल अंदाज़ में एक-दूसरे से शादी की.

Image Credit: Insta/aditiraohydari

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल - लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे इस बॉलीवुड कपल ने भी 23 जून को कोर्ट मैरिज की.

Image Credit: Insta/aslisona

आरती सिंह और दीपक चौहान - टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की.

Image Credit: Insta/artisingh5

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट - इस बॉलीवुड कपल ने भी 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 मार्च 2024 को दिल्ली में शादी की.

Image Credit: Insta/kriti.kharbanda

रकुलप्रीत और जैकी भगनानी - कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस रकुलप्रीत और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को धूमधाम से गोवा में शादी की.

Image Credit: Insta/rakulpreet

ईरा खान और नुपूर शिखरे - 2024 की शुरुआत में ही (10 जनवरी) आमिर खान की बेटी ईरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से उदयपुर में शादी रचाई.

Image Credit: Insta/khan.ira

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here