10 एक्टर्स जो कर चुके हैं एक से ज्यादा शादियां

Story By Renu Chouhan

करीना कपूर के पति सैफ उनसे पहले अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं, पहली शादी से उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम भी हैं.


Image Credit: NDTV


एक्टर ने दो शादियां कीं, पहले रीना दत्ता और फिर किरण राव. दोनों से ही आमिर खान के 3 बच्चे हैं.

Image Credit: NDTV


एक्टर ने एक नहीं बल्कि 3 शादियां की, पहले रिया पिल्लई, फिर रिचा शर्मा और अब मान्यता. एक्टर के 3 बच्चे हैं.

Image Credit: NDTV


एक्टर ने भी संजय दत्त की ही तरह 3 शादियां कीं. पहले श्रद्धा निगम, फिर जेनिफर विंगेट और अब बिपाशा बसु. एक्टर की 1 बेटी भी है.

Image Credit: NDTV


एक्टर ने पहले हेलेना ल्यूक और फिर एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की. मिथुन चक्रवर्ती के 4 बच्चे हैं.

Image Credit: NDTV


एक्टर ने पहले प्रकाश कौर और फिर हेमा मालिनी से शादी की. दोनों से उनके 4 बच्चे हैं.

Image Credit: Instagram/aapkadharam


सलमान खान के पिता ने भी दो शादियां कीं, पहले सुशीला चरक और फिर हेलेन. वो दोनों पत्नियों के साथ रहते हैं.

Image Credit: Instagram/beingsalmankhan


प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पहले मोना शोरी से शादी की और फिर श्रीदेवी से. दोनों पत्नियों से उनके 4 बच्चें हैं, लेकिन दोनों अब जिंदा नहीं.

Image Credit: Instagram/boney.kapoor


एक्टर ने पहले आसमा रहमान और फिर सायरा बानो से शादी की. एक्टर के दोनों ही शादियों से बच्चे नहीं है.

Image Credit: Instagram/sairabanu


एक्टर सिंगर किशोर कुमार ने एक नहीं बल्कि 4 शादियां कीं. उन्होंने पहले रुमा गुहा ठकुरता, फिर मधुबाला, फिर योगिता बाली और फिर लीना चंद्रवार से शादी की.

Image Credit: Instagram/officialkishorekumar

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

 जब चली गई थी Disha Patani की याद्दाश्त, जानिए क्या था वो किस्सा

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

मर्डर केस में फसीं एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के बारे में 5 बातें जानिए

Click Here