सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

Story By Renu Chouhan

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा ज़ोरों पर है. दोनों 23 जून को शादी करने वाले हैं.


Image Credit: Instagram/aslisona


सोनाक्षी और जहीर दोनों एक-दूसरे को 7 साल से डेट कर रहे थे, दोनों की मुलाकात सलमान की ही पार्टी में हुई थी.

Image Credit: Instagram/iamzahero


जहीर इकबाल और सलमान खान की कई तस्वीरें साथ में मौजूद हैं, लेकिन इनका रिश्ता कहलाता क्या है?

Image Credit: Instagram/iamzahero


बता दें, जहीर सलमान खान को अंकल बुलाते हैं. दरअसल सलमान खान और जहीर के पापा इकबाल रतनासी दोनों अच्छे दोस्त हैं.

Image Credit: Instagram/iamzahero


जहीर के पिता इकबाल रतनासी मुम्बई के बड़े जौहरी और बिज़नेसमैन हैं.

Image Credit: Instagram/iamzahero


जहीर के पिता और सलमान खान सालों से अच्छे दोस्त बने हुए हैं..इसीलिए दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता रहता है.

Image Credit: Instagram/iamzahero


इसके अलावा सलमान खान की बहन अर्पिता और जहीर दोनों ने स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है.

Image Credit: Instagram/iamzahero


इतना ही नहीं सलमान खान ने ही जहीर को फिल्म 'नोटबुक' में लॉन्च किया था.

Image Credit: Instagram/iamzahero

और देखें

कहां पैदा हुए थे ....? जानिए टॉप बॉलीवुड एक्टर्स के Birth Place

सोनाक्षी सिन्हा इन 10 लंहगों में लगीं असली 'दुल्हन' जैसी

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

मर्डर केस में फसीं एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के बारे में 5 बातें जानिए

Click Here