नेटफ्लिक्स ने असंभव को कर दिखाया संभव, हो गई कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती

Images: Socal Media

Story By Narinder Saini

नेटफ्लिक्स ने वो कर दिखाया है जिसका फैन्स को लंबे समय से इंतजार था.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर एक साथ वापसी कर रहे हैं. 


कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक साथ देखा जा सकेगा. 

इस शो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर पहले द कपिल शर्मा शो में नजर आते थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

लेकिन 2017 में दोनों की राहें जुदा हो गईं. वजह एक झगड़ा बताया गया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कपिल शर्मा पर टीम के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगे थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के इस कॉमेडी शो को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

कमाई के किंग, पढ़ाई में फिसड्डी

दीपिका-रणवीर सितंबर में बनेंगे पेरेंट्स

Story By Narinder Saini

Click Here