Byline: Aishwarya Gupta

Bigg boss की ये कंटेस्टेंट बनेगी 'नागिन'! अपनी खूबसूरती से उड़ाएंगी सबके होश

14/02/2025

एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर शो 'नागिन' का हर सीजन TRP के साथ लोगों का दिल भी जीतता है. 

Image Credit: pxfuel

'नागिन 6' भी दर्शकों के बीच काफी हिट रहा था. उसके बाद से ही लोग 'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Image Credit: pxfuel

कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने ऐलान किया था कि उन्होंने नागिन 7 पर काम करना शुरू कर दिया है. 

Instagram@ektarkapoor

अब तक कई टीवी एक्ट्रेसेस के नाम नागिन 7 के साथ जोड़ा जा चुका है. इसी बीच खबर आ रही है कि नागिन 7 के लिए एकता कपूर को नगिन मिल गई है.

Image Credit: pxfuel

'नागिन 7' के लिए जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, वो कोई और नहीं बल्कि 'उडारियां' की ईशा मालवीय हैं. 

Instagram@isha__malviya

ईशा मालवीय वैम्प का किरदार निभाकर लोगों का दिल लूट चुकी है. इसके अलावा आप एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में भी देख चुके हैं.

Instagram@isha__malviya

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा मालवीय और नागिन 7 के मेकर्स के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है.

Instagram@isha__malviya

हालांकि अभी तक मेकर्स ने ईशा मालवीय के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. लेकिन अगर सब ठीक रहा तो इस बार ईशा मालवीय नागिन में बड़ा धमाका करती नजर आएंगी.

Instagram@isha__malviya

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान

Click Here