Byline: Aishwarya Gupta

Bigg Boss 18 विनर Karanveer की एक्स वाइफ Nidhi Seth ने की दूसरी शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

24/01/2025

हाल ही में टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18' की ट्रॉफी अपने नाम की. इन दिनों वह अपनी जीत का जश्न बना रहे है. 

Instagram@karanveermehra

इसी बीच अब एक और खबर आ रही है कि करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ यानी टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. 

Instagram@karanveermehra

जी हां, हाल ही में निधि सेठ ने अपने परिवार की मजूदगी में दूसरी शादी कर अपने फैंस को शॉक्ड कर दिया है. एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

Instagram@nidhivseth

निधि सेठ बीते दो सालों से अपने बॉयफ्रेंड को डेट कर रही थीं, जिसके बाद आखिरकार एक्ट्रेस ने अने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली.

Instagram@nidhivseth

तस्वीरों में कपल वरमाला पहने दिख रहे हैं. निधि पिंक कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं उनके पति मल्टीकलर्ड कुर्ता पयजामा में डैशिंग लग रहे हैं.

Instagram@nidhivseth

बता दें, निधि सेठ से करणवीर मेहरा की दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी देविका मेहरा से 2018 में अलग होने के बाद करणवीर ने 2021 में कामना फेम एक्ट्रेस निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी. 

Instagram@karanveermehra

हालांकि, उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली. साल 2023 में दोनों ने ऑफिशियली अलग होने का फैसला किया था. अब निधि ने दूसरी शादी कर ली है.

Instagram@karanveermehra

निधि ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "आपने मुझे दिखाया है कि प्यार संघर्ष नहीं है, बल्कि यह एक साझा करने वाली खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में 'मैं' से ज्यादा 'हम' का महत्व है."

Instagram@nidhivseth

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान

Click Here