Bigg Boss 18: फिनाले से ठीक पहले टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, नाम जान लगेगा बुरा 

Byline: Aishwarya Gupta

11/01/2025

बिग बॉस 18 का गेम दिन पर दिन और भी ज्यादा जबरदस्त होते दिख रहा है. हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगा हुआ है. 

Instagram@officialjiocinema

इस हफ्ते रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड थे. मिडवीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं. ये अनाउंसमेंट सुनकर सबसे ज्यादा दुखी चुम हुई थीं.

Instagram@officialjiocinema

अब वीकेंड के वार पर एक और शॉकिंग एविक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं, जो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट होगा वह सीधे-सीधे टॉप 5 की रेस से बहार हो जाएगा. 

Instagram@officialjiocinema

खबरों के मुताबिक, श्रुतिका अर्जुन के बाद घर में एक और एविक्शन हो चुका है. जी हां, वह सदस्य कोई और नहीं बल्कि चाहत पांडे हैं, जो घर से बाहर हो गई हैं. 

Instagram@chahatpandey_official

चाहत पांडे के एविक्शन से ज्यादा कोई हैरान नहीं हुआ क्योंकि उनके और रजत दलाल में से ही कोई एक आउट होने वाला था. 

Instagram@chahatpandey_official

रजत इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में ये तय था कि चाहत पांडे ही घर से बेघर होने वाली हैं.

Instagram@officialjiocinema

तो अब टॉप 5 की रेस के लिए करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच खेल जारी रहेगा.

Instagram@officialjiocinema

इसके अलावा वीकेंड का वार की बात करें तो इस बार सलमान खान ने लाडले यानी विवियन को फटकार लगाने से लेकर चुम की भी जमकर क्लास लगाई. 

Instagram@officialjiocinema

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द

Bigg Boss 18: शो से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने खोले कई राज, विनर का भी बताया नाम

'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!

Click Here