Bigg Boss 18: शो से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने खोले कई राज, विनर का भी बताया नाम
31/12/2024
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. वहीं, घर में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं.
Instagram@officialjiocinema
सारा अरफीन खान शुरू से ही बिग बॉस के घर में अपने तेज-तर्रार बिहेवियर के चलते लाइमलाइट बटोर रही थीं. लेकिन अब कम वोट मिलने के चलते वह एक्टिव हो गईं.
Instagram@officialjiocinema
अब शो से निकलते ही सारा ने रिवील किया है कि किसे इस सीजन का विनर बनना चाहिए. साथ ही उन्होंने कई राज से भी पर्दा उठाया है.
Instagram@officialjiocinema
सारा अरफीन ने बिग बॉस से निकलते ही घरवालों पर निशाना साधा है. इस बीच उन्होंने अपने फेवरेट कंटेसटेंट का नाम भी बताया जिस पर वह भरोसा करती हैं.
Instagram@officialjiocinema
सारा ने ट्रॉफी का हकदार रजत दलाल को बताया है. उन्होंने कहा, "विनर रजत दलाल होना चाहिए, क्योंकि उसकी नीयत बहुत साफ है."
Instagram@officialjiocinema
"जाते-जाते अरफीन ने मुझे एक चीज बोली थी, सिर्फ रजत पर भरोसा करना. वह बहुत नरम दिल का है. उसे बहुत पोक किया जाता था और वह अपना गुस्सा भी दिखाता था लेकिन वह बहुत दायरे में था."
Instagram@officialjiocinema
इसी के साथ सारा ने बताया कि वह सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा से चिढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि "करण जैसे दिखते हैं, वैसे नहीं हैं. वह अंदर-बाहर से अलग-अलग इंसान हैं."
Instagram@officialjiocinema
"लोगों को करणवीर मेहरा की असलीयत नहीं दिखती है और जो भी घर में आता है उन्हें ही पसंद करता है."
Instagram@officialjiocinema
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक
क्या होने वाली हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की वापसी? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस
Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के पोस्ट को देख क्यों हैरान रहे गए फैंस