Byline: Aishwarya Gupta
 Bigg Boss 18: फिनाले के दिन बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, टॉप 5 में नहीं बना पाया अपनी जगह
 19/01/2025
              रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जमकर वोट कर रहे हैं. 
 Instagram@officialjiocinema              इस बीच बिग बॉस 18 से जुड़ी एक शॉकिंग अपडेट सामने आ रही है. दरअसल बिग बॉस 18 में एक और एविक्शन हो चुका है. 
 Instagram@officialjiocinema              जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस को अब टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. फिनाले के दिन बेघर होने वालीं कंटेस्टेंट का नाम है ईशा सिंह. 
 Instagram@eishasingh
              फिनाले की ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचकर किसी के लिए भी घर से बाहर जाना छोटी बात नहीं है.
 Instagram@eishasingh              कम वोट्स मिलने के कारण कंटेस्टेंट ईशा सिंह का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया है, वे बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकीं हैं.
 Instagram@eishasingh              बता दें कि चाहत पांडे से लेकर ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने ईशा सिंह के गेम पर सवाल खड़े किए थे. 
 Instagram@officialjiocinema              चाहत ने कहा था कि ईशा सिंह का बिग बॉस के अंदर कोई गेम नहीं देखने को मिला है. उनका अविनाश के बिना शो में कोई वजूद नहीं है. 
 Instagram@officialjiocinema              वहीं, कुछ लोगों को ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को साथ देखना और हर समय एक दूसरे का सपोर्ट करना काफी पसंद आया.
 Instagram@officialjiocinema            और देखें
    
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
 'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
 Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क
   Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक
     Click Here