Bigg Boss 18: चुम और ईशा के बाद, ट्रॉफी से हाथ धो बैठा ये कंटेस्टेंट, जानें कौन हुआ अब एविक्ट
Byline: Aishwarya Gupta
19/01/2025
आज रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है और इसी के साथ विनर की अनाउंसमेंट भी हो जाएगी.
Instagram@officialjiocinema
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक सबसे पहले ईशा सिंह का सफर शो में खत्म हुआ है.
Instagram@officialjiocinema
ईशा सिंह के एलिमिनेशन के बाद दूसरा एविक्शन चुम दरांग का हुआ है. चुम ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली थी.
Instagram@officialjiocinema
वहीं, अब ख़बरें आ रही हैं कि बिग बॉस को उनके टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. ईशा और चुम के बाद तीसरा एविक्शन भी हो गया है.
Instagram@officialjiocinema
जी हां, अविनाश मिश्रा भी बेघर हो गए हैं, यानी कि अविनाश मिश्रा का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना यहीं अधूरा रह गया, वे टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए.
Instagram@officialjiocinema
बिग बॉस 18 में अब तक तीन एविक्शन हो चुके हैं, और इस तरह अब घर में सिर्फ तीन खिलाड़ी बचे हैं.
Instagram@officialjiocinema
अब टॉप 3 में जिन खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की वे विवियन डिसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा हैं.
Instagram@officialjiocinema
फिलहाल ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि टॉप 2 में कौन अपनी जगह बनाएगा.
Instagram@officialjiocinema
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here