क्या अपने देखी बैंकॉक से वायरल हुई Eisha-Avinash की रोमांटिक डिनर डेट की तस्वीरें?
16/03/2025
फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 काफी सुर्खियों में रहा. शो में कई कंटेस्टेंट्स की दोस्ती शो से बहार भी देखी गई.
Instagram@eishasingh
Instagram@eishasingh
इन्ही में से हैं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती. शो में दोनों की दोस्ती भी खूब चर्चा में रही. शो खत्म होने के बाद भी उन्हें कई बार एक-साथ देखा गया.
Instagram@eishasingh
उनके बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को ऐसी पसंद आई कि हर कोई उनके बीच अफेयर को लेकर बात करने लगा. यही नहीं लोगों ने उन्हें #Avisha नाम तक दे था.
Instagram@eishasingh
इसी बीच अब अविनाश और ईशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया है.
अविनाश और ईशा की ये वायरल तस्वीरें बैंकॉक की हैं, जहां दोनों ने साथ में डिनर डेट एंजॉय किया.
Instagram@eishasingh
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अपने डिनर डेट पर काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे. दोनों ने रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की हुई है.
Instagram@eishasingh
ईशा ने जहां रेड टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर कैरी किया है. वहीं, अविनाश ने रेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना.
Instagram@eishasingh
उनकी डिनर डेट की फोटोज देख फैंस की खुशी से झूम उठे हैं. साथ ही उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Instagram@eishasingh
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान