Byline: Aishwarya Gupta

Bigg Boss 18: शो में इस वीक होगा डबल एविक्शन, इन कंटेस्टेंट्स का BB18 से कट सकता है पत्ता!

08/01/2025

फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. घर में हर दिन अब हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.

Instagram@officialjiocinema

शो का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में जीत के इतने पास आकर कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं होना चाहता है. 

Instagram@officialjiocinema

अब फिनाले से पहले शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मेकर्स इस हफ्ते डबल इविक्शन प्लान कर रहे हैं. इसका मलतब साफ है कि इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगे. 

Instagram@officialjiocinema

वाइल्ड कार्ड एंट्री बन आईं कशिश कपूर के एविक्शन के बाद फिलहाल शो में 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं और इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क भी हो चुका है. 

Instagram@officialjiocinema

इस हफ्ते चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल एलिमिनेशन के बवंडर में फंस गए हैं. रिपोर्ट्सके मुताबिक पहले एक कंटेस्टेंट मिड इविक्शन और दूसरा वीकेंड का वार में बाहर होगा. 

Instagram@officialjiocinema

फैंस और घरवालों के लिए ये एक चौंका देने वाली खबर है. इस समय सब ये जानने में उत्सुक हैं कि किस कंटेस्टेंट्स का विनर बनने का सपना टूटने वाला है. 

Instagram@officialjiocinema

बता दें हाल ही में घर के अंदर मेकर्स ने 'टिकेट टू फिनाले' का टास्क आयोजन किया था, जिसमें विवियन डीसेना विनर बने. 

Instagram@officialjiocinema

हालांकि विवियन डीसेना ने टिकेट लेने से मना कर दिया और चुम दरांग ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया. जिससे बिग बॉस गुस्सा होते दिखे और उन्होंने टास्क ही कैंसिल कर दिया.

Instagram@officialjiocinema

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्‍सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक

Click Here