Byline: Aishwarya Gupta
Anupamaa Maha Twist: 'अनुपमा' में खुलने वाला है गहरा राज! जानें राघव का राही से क्या है कनेक्शन
20/03/2025
रूपाली गांगुली स्टारर टीआरपी में टॉप पर रहने वाला शो 'अनुपमा' हर किसी के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाया हुआ है.
Instagram@starplus
कोठारी हाउस में काफी बवाल मचा हुआ है. वहीं, अनुपमा और राघव की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.
Instagram@starplus
इस बीच अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है. प्रोमो मे दिखाया गया है कि अनुपमा जेल में कैदियों को डांस सीखा रही है तभी उसका सामना राघव से होता है.
Instagram@starplus
राघव बेहोश होने वाला होता है तो
अनुपमा उसे गिरने से बचाती है. इसके बाद अनुपमा राघर के हाथ पर जख्म देखती है और उन पर मरहम लगाने लगती है.
Instagram@starplus
तभी वह राघव से पूछती है कि आपको ये चोट लगी कैसे? आप कहां गए थे ये सुनकर राघव अपना हाथ खींच लेता है. ये देखकर अनुपमा हैरान रह जाती है.
Instagram@starplus
इसके बाद अनुपमा के फोन की रिंग बजती है और फिर वो राही का नाम लेकर चिल्लाती है. फिर दिखाया गया कि राघव राही पर अटैक करता है. जिसे राही को चोट लग जाती है.
Instagram@starplus
अब ये सवाल सभी के ज़ेहन में आ रहा है कि आखिर राघव ने राही पर हमला क्यों किया. लेकिन ये तो शो के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
Instagram@starplus
इसी के साथ अब अनुपमा के शो की कहानी आगे बढ़ेगी और राघव भी अनुपमा के परिवार का हिस्सा बन जाएगा.
Instagram@starplus
और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Click Here