Snapinsta-gypyfrmxkc.jpg

सलमान ही नहीं इन 8 एक्टर्स ने भी नहीं की शादी

Story By Renu Chouhan

_66A5779_CC-nqbnkxeqiw.jpg

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन मॉडल रोहमान को डेट कर रही हैं, इससे पहले उनका नाम ललित मोदी से भी जुड़ा था. लेकिन सुष्मिता ने कभी शादी नहीं की.


Image Credit: Instagram/sushmitasen47

_66A3445_CC_(1)-dkxuldfart.jpg


वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख भी आज तक कुवांरी हैं और बेहद खुश हैं, उन्होंने भी कभी शादी नहीं की.

Image Credit: Instagram/ashaparekhofficial

_66A4827_CC-txllfduybf.jpg


एक्ट्रेस तब्बू का कभी इंडस्ट्री के एक्टर के साथ नाम तो जुड़ा था, लेकिन उनका रिश्ता कभी शादी तक  नहीं पहुंच पाया.

Image Credit: Instagram/tabutiful


सरोगेसी के जरिए एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर दो बच्चों के पिता तो बन गए, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.

Image Credit: NDTV


तुषार कपूर भी सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं, लेकिन तुषार की जिंदगी में भी कभी कोई नहीं आया.

Image Credit: NDTV


अपने भाई की ही तरह एकता कपूर ने भी कभी शादी नहीं की, लेकिन सरोगेसी के जरिए उनका भी एक बेटा है.

Image Credit: Instagram/ektarkapoor


गदर एक्ट्रेस भी आज तक कुवांरी हैं और उन्होंने एक्टिंग में कमबैक तो कर लिया लेकिन शादी का प्लान दूर-दूर तक नहीं.

Image Credit: NDTV


विनोद खन्ना के बेटे और कमाल के एक्टर अक्षय खन्ना ने भी शादी नहीं की. 

Image Credit: Instagram/akshaye_khanna

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

 जब चली गई थी Disha Patani की याद्दाश्त, जानिए क्या था वो किस्सा

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

10 एक्टर्स जो कर चुके हैं एक से ज्यादा शादियां

Click Here