5 साल तक के बच्‍चों को लिखना कैसे सिखाएं 

छोटे बच्‍चों को लिखना सिखाना सबसे कठिन काम होता है. 

Image Credit:  Unsplash

अगर आप भी परेशान हैं कि बच्‍चे को कैसे लिखना सिखाएं तो जानें ऐसे टिप्‍स जो आपके काम के हो सकते हैं-

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

 बच्‍चा तभी लिखना सीख सकता है जब वह सही तरीके से पेंसिल पकड़ना सीख जाता है. इसलिए बच्‍चे को पेंसिल की ग्रिप पकड़ने की प्रैक्टिस करवाएं.

बच्‍चे को लिखना सिखाने का पहला स्‍टेप है कि उसे पैटर्न दें और उस पेंसिल चलाने को कहें. 

Image Credit:  Unsplash

एक बार जब बच्‍चा लाइन पैटर्न, एल्‍फाबेट पैटर्न और नंबर्स पैटर्न पर पेंसिल चलाना शुरू कर देता है तब उसे गिनती में नंबर 1 लिखवाना शुरू करें. 

Image Credit:  Unsplash

शुरू में बच्‍चा टेढ़ी लाइंस बनाता है पर बाद में उसका यह पैटर्न सुधरने लगता है, इसलिए धैर्य रखना जरूरी है.

Image Credit:  Unsplash

इंग्लिश में पहले कैपिटल लेटर सिखाने से शुरुआत करनी चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

इसके लिए बच्चों की कॉपी में डॉट से आकार बना दें. बच्‍चा उसे ज्वाइंट करके लिखना सीख जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

जॉब इंटरव्‍यू में ना करें ये गलतियां

5 साल तक के बच्‍चों को पढ़ाने के टिप्‍स

12वीं कॉमर्स के बाद करें ये कोर्स

Click Here