5 साल तक के बच्‍चों को पढ़ाने के टिप्‍स

ज्‍यादातर बच्‍चे पढ़ना नहीं चाहते. उनका पढ़ने में मन नहीं लगता. 

Image Credit:  Unsplash

पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं कि ऐसा क्‍या करें कि बच्‍चे पढ़ने लगें. जानें ऐसे ही टिप्‍स-

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चे मनमौजी होते हैं. जिस बात के लिए बार-बार टोकेंगे, वे उसे नहीं करेंगे. इसलिए बच्‍चे पर पढ़ाई का दबाव ना बनाएं. जिससे बच्‍चे को पढ़ना बोझ ना लगे. 

Image Credit:  Unsplash

उन्हें खेलते-कूदते हुए पढ़ाने की कोशिश करें. जैसे मैथ्‍स की टेबल याद करना, नए वर्ड सीखना या स्‍पेलिंग याद करना.

बच्‍चों को कहानी सुनाकर मोरल वेल्‍यूज सिखाएं. इससे वे जल्‍दी सीखते हैं और बोर भी नहीं होते.

Image Credit:  Unsplash

बच्चे के लिए पढ़ाई को फन एक्टिविटी की तरह बना दें. 

Image Credit:  Unsplash

बच्चे का टाइम टेबल सेट कर दें. खेलकूद का समय पढ़ाई के बाद निश्चित करें. 

Image Credit:  Unsplash

बच्चों को छोटे-छोटे गिफ्ट दें जिससे उनका हौसला बढ़ता रहे, खासतौर पर तब जब वे कुछ अच्‍छा काम करें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

बच्‍चे की राइटिंग कैसे सुधारें

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट यहां चेक करें

Click Here