बच्‍चों का दिमाग शॉर्प बनाते हैं ये मेमोरी गेम्‍स 

छोटे बच्‍चों को खेल-खेल में सिखाना आसान होता है. इस‍लिए उन्‍हें ऐसे गेम्‍स खिलाएं जिनसे मेेेमोरी शॉर्प होने में मदद मिल सकती है. 

Image Credit:  Unsplash

बच्चों जब पजल गेम खेलते हैं तो उनके टुकड़ों को जोड़ने के लिए वे ज्‍यादा फोकस करते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

कई शोधों में यह बात सामने आई है कि क्रॉसवर्ड खेलने से याददाश्‍त को बेहतर बनाया जा सकता है.

सुडोकू खेलने को दें. इस नंबर पजल गेम में 1 से 9 के नंबर ग्रिड फिल करना होता है. इससे बच्‍चे का फोकस बेहतर होता है. 

Image Credit:  Unsplash

शतरंज खेलने से बच्चों के दिमाग के विकास तेजी से होता है. इससे बच्चों का पढ़ाई में फोकस बढ़ता है. 

Image Credit:  Unsplash

कैरम खेलने से बच्चों का फोकस बढ़ता है. तेज दिमाग के लिए बच्चों को कैरम खेलने को कहें. 

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चों से पहेलियां पूछें. इससे वे दिमाग पर जोर डालते हैं और यह एक तरह से ब्रेन एक्‍सरसाइज होता है.

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चों को वर्ड प्ले गेम्‍स खेलने के लिए प्रेरित करें. इससे उनका शब्‍दकोश बेहतर होगा और दिमाग भी तेज होगा

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

जॉब इंटरव्‍यू में ना करें ये गलतियां

5 साल तक के बच्‍चों को पढ़ाने के टिप्‍स

12वीं कॉमर्स के बाद करें ये कोर्स

Click Here