पेपर से 1 दिन पहले करना न भूलें ये 10 काम, तभी अच्छा जाएगा एग्ज़ाम
Story created by Renu Chouhan
06/03/2025
बोर्ड एग्ज़ाम हो या फिर किसी भी क्लास के पेपर, स्ट्रेस तो होता ही. ये स्ट्रेस सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि पैरेंट्स को भी उतना ही होता है.
Image Credit: MetaAI
लेकिन स्ट्रेस से दिमाग काम करना बंद कर देता है, जो कि परीक्षा के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं. इसीलिए आपको यहां बता रहे हैं कुछ खास बातें.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
जिन्हें आपको एग्जाम से 1 दिन पहले फॉलो जरूर करना है.
1. आपको कुछ नया याद करने की कोशिश के बजाय, सिर्फ रिवाइज़ करने पर फोकस करना है. ऐसा सभी पेपर में करें.
Image Credit: MetaAI
2. रिवाइज़ करने के बाद खास एग्ज़ाम से पहले वाली रात को आराम करें, रिलैक्स करें और अच्छी नींद लें.
Image Credit: MetaAI
3. नींद न आए तो एग्ज़ाम में ले जाने वाले बैग को खुद रेडी करें, ड्रेस भी खुद ही प्रेस करें.
Image Credit: MetaAI
4. रात का डिनर हल्का और न्यूट्रिशन से भरपूर लें, ताकि नींद बेहतर आए.
Image Credit: MetaAI
5. वक्त मिले तो रात में योगा, 15 मिनट का मेडिटेशन या फिर वॉक करें.
Image Credit: MetaAI
6. सबकुछ करने के बाद रात को टाइम से सोएं, ताकि सुबह जल्दी उठ सकें.
Image Credit: MetaAI
6. मोबाइल से दूरी बनाएं, क्योंकि रील्स और शॉर्ट्स में टाइम कब बरबाद हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.
Image Credit: MetaAI
7. हर एग्ज़ाम में नोट्स बनाएं और उन्हें रात के बाद सुबह ब्रेकफास्ट के बाद दोहराएं. 8. इसके अलावा ब्रेकफास्ट भी हल्का और हेल्दी करें.
Image Credit: MetaAI
9. सुबह भी एक लॉन्ग वॉक करना न भूलें, सुबह उठने के बाद सबसे पहले ये करें.
Image Credit: MetaAI
10. वॉक, ब्रेकफास्ट, रिवीज़न और रेडी होने के बाद फ्रेश माइंड से एग्ज़ाम देने जाएं, रिजल्ट जरूर अच्छा आएगा.
Image Credit: MetaAI
और देखें
इस महिला के नाम है सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
CBSE 2025 के 10वीं और 12वीं एग्ज़ाम के बारे में 10 दिलचस्प बातें
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here