CBSE 2025 के 10वीं और 12वीं एग्ज़ाम के बारे में 10 दिलचस्प बातें
Story created by Renu Chouhan
06/03/2025 10वीं और 12वीं के एग्ज़ाम चल रहे हैं. हर घर में बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
कुछ स्ट्रेस में हैं तो कुछ ही तैयारी पूरी हो चुकी है. यानी हर घर में पढ़ाई का माहौल बना हुआ है.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: cbse.gov.in/.
तो ऐसे में थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकालिए और पढ़ाई से हटके जानिए 10वीं और 12वीं के CBSE एग्ज़ाम से जुड़ी मज़ेदार बातें.
1. इस बार सिर्फ CBSE से ही 24 लाख 12 हज़ार और 72 बच्चे 10वीं के पेपर दे रहे हैं.
Image Credit: cbse.gov.in/.
2. 10वीं के पेपर के लिए इस बोर्ड में कुल 84 विषयों पर पेपर हो रहे हैं.
Image Credit: cbse.gov.in/.
3. 15 फरवरी से 18 मार्च तक इन 84 विषयों पर पेपर कुल 32 दिनों में कराए जा रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
4. हालांकि CBSE को वैसे इन पेपरों को कराने के लिए 17 दिनों की ही जरूर थी, लेकिन बच्चों को प्रैक्टिस के लिए समय देने के लिए ये एग्ज़ाम्स 32 दिनों में कराए जा रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
5. अब बात करते हैं CBSE बोर्ड के 12वीं क्लास की परीक्षा के बारे में तो 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक ये एग्जाम कराए जा रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
6. 12वीं क्लास में कुल 120 विषयों पर पेपर हो रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
7. इन 120 विषयों के पेपर्स के लिए कुल 17 लाख, 88 हज़ार और 165 छात्रों ने रजिस्टर किया है. यानी इतने बच्चे पेपर देंगे.
Image Credit: MetaAI
8. इन 17, 88,165 स्टूडेंट्स के ये पेपर 49 दिनों में पूरे कराए जा रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
9. अगर 10वीं और 12वीं एग्ज़ाम की बात करें तो दोनों क्लास के स्टूडेंट्स के एग्ज़ाम 55 दिनों में हो जाएंगे.
Image Credit: MetaAI
10. बता दें, भारत के अलावा 26 देशों में भी CBSE बोर्ड एग्ज़ाम कराता है.
Image Credit: cbse.gov.in/.
और देखें
इस महिला के नाम है सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here