69 बच्चे पैदा करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है ये महिला?

Story created by Renu Chouhan

05/03/2025

हर महिला अपने जीवन में एक बार मां जरूर बनना चाहती है, क्योंकि ये अहसास बहुत ही प्यारा होता है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन आज आपको एक महिला के बारे में बताते हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

जी हां, ये महिला एक या दो बार नहीं अपने पूरी लाइफ में 27 बार प्रेगनेंट हुई.

इन 27 प्रेगनेंसी में इस महिला ने कुल 69 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से 67 जिंदा रहे.

Image Credit:  Unsplash

इस महिला का नाम था वैलेंटिना, और इनके पति का नाम था फिओडर वैसीलयेव. ये एक रशियन कपल था. (प्रतीकात्मक इमेज)

Image Credit:  Unsplash

वैलेंटिना वर्ष 1725 से लेकर 1765 के बीच में 27 बार प्रेगनेंट हुईं.

Image Credit:  Unsplash

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक किसी 1 महिला को इतने सारे बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड वैलेंटिना के नाम ही दर्ज है.

Image Credit:  Unsplash

इन 27 प्रेगनेंसी में उन्हें 16 बार जुड़वा बच्चे हुए, 7 बार ट्रिपलेट्स (एक बार में तीन बच्चे) और 4 बार में क्वाड्रुप्लेट्स (एक बार में 4 बच्चे) पैदा हुए.

Image Credit:  Unsplash

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिओडर सिर्फ 69 बच्चों के ही पिता नहीं थे, बल्कि उन्हें दूसरी पत्नी से 18 बच्चे और हुए थे. यानी वो कुल 87 बच्चों के पिता थे.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, वैलेंटिना का जन्म रूस के शुया (Shuya) नाम की जगह पर साल 1707 में हुआ और उन्होंने 1782 में आखिरी सांस ली.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here