स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज
                            
            
                            
                            
            
                            Story Created by:  Arti Mishra
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            IIST यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी. ये तिरुवनंतपुरम में है. स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए बेस्ट कॉलेज है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यह कॉलेज केंद्र सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            यहां 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जैसे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में  BTech और डुअल प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            UG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए JEE Mains और JEE Advanced क्वालिफाई करना जरूरी है. इस कॉलेज की स्थापना ISRO ने 2007 में की थी.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दूसरा कॉलेज है ICSP यानी इंडियन सेंटर फॉर स्पेस फिजिक्स. यह कोलकाता में है. यहां एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स और स्पेस साइंस से जुड़ी रिसर्च की जाती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            शुरुआत में ये इंस्टीट्यूट कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड था. 1999 में ऑटोनॉमस रिसर्च इंस्टीट्यूट के तौर पर ICSP की स्थापना हुई.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            तीसरा कॉलेज है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग यानी IIRS. यह  देहरादून में है. यह कॉलेज ISRO की यूनिट है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यहां एग्रीकल्चर एंड सॉइल डिपार्टमेंट जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी, जियोइन्फॉर्मेटिक्स, जियोसाइंसेज एंड डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे डिपार्टमेंट हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लिस्ट में अगला नाम है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स. यह बेंगलुरु में है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटोनिक्स और मैकेनिकल तीन टेक्निकल डिवीजन हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अगला कॉलेज है आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जरवेशनल साइंसेज यानी ARIOS. यह नैनीताल में है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
यहां एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, एट्मॉस्फेरिक साइंसेज औए इंजीनियरिंग रिसर्च की पढ़ाई कर सकते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
                            
            
                            
                            
            
                            जॉब इंटरव्यू में ना करें ये गलतियां
                            
            
                            
                            
            
                            5 साल तक के बच्चों को पढ़ाने के टिप्स
                            
            
                            
                            
            
                            12वीं कॉमर्स के बाद करें ये कोर्स
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here