Mother's Day: मां को घुमाने के लिए दिल्ली-NCR की 5 बेस्ट जगहें

Story created by Renu Chouhan

30/04/2025

मदर्स डे का मौका है और इस दिन मां को खास ट्रीटमेंट देना तो बनता ही है.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आपको दिल्ली-एनसीआर की 5 ऐसी जगह बता रहे हैं, जहां का माहौल शानदार है.

Image Credit: Unsplash

1. बरिस्ता कॉफी - वराइटी की कॉफी के साथ केक भी, इस दिन मां को यहां कॉफी डेट पर लेकर जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. द व्यू - रेडिसन ब्लू, कौशांबी - यहां मदर्स डे के दिन शेफ के सिग्नेचर बुफे और लाइव म्यूजिक मिलेगा.

Image Credit: The View - Radisson Blu, Kaushambi

3. मिस्टर चाय - शांगरी-ला इरोस - मां को चाय बहुत पसंद है तो ये जगह भी काफी पसंद आएगी. चाय के अलावा यहां हाथ से बनी चॉकलेट और पेस्ट्री का भी आनंद ले सकते हैं.

Image Credit: Mister Chai - Shangri-La Eros

4. मिस मार्गारीटा बाय अरिबा - फैंसी खाने के साथ मां को कुछ नया और हटके फूड ट्राय कराना हो तो यहां विजिट करें.

Image Credit: Miss Margarita by Arriba

5. स्मोक हाउस डेली - ये जगह मां के साथ डिनर या ब्रंच के लिए दोनों के लिए ही बढ़िया है.

Image Credit: Smoke House Deli

इस मदर्स डे को और खास बनाने के लिए मां को डेट के साथ गिफ्ट देना भी न भूलना.

Image Credit: Unsplash

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला

Click Here